उत्तर- हर ख़रीद व फ़रोख़त एवं मामलात में अस़ल हलाल है, मगर कुछ प्रकार ऐसे हैं जिनको अल्लाह तआला ने हराम किया है।
अल्लाह तआला फ़रमाता हैः (وَأَحَلَّ اللَّهُ الْبَيْعَ وَحَرَّمَ ٱلرِّبَوٰاۚ) “अल्लाह ने व्यापार को हलाल तथा सूद को हराम किया है”। [सूरा अल-बक़रा: 275]