प्रश्न 42: यदि किसी को डर हो कि किसी को उसकी नज़र लग सकती है तो क्या दुआ करे?

हदीस में वर्णित हैः "जब तुम में से कोई अपने भाई के अंदर, अथवा स्वयं अपने अंदर या अपने धन में कोई ऐसी बात देखे, जो उसके मन को भा जाए, तो उसके लिए बरकत की दुआ करे। क्योंकि नज़र लगना सत्य है"। इसे अहमद और इब्ने माजह आदि ने रिवायत किया है।