उत्तर- "अल्ह़म्दुलिल्लाहिल् लज़ी आफ़ानी मिम्मा इब्तिलाका बिही, व फ़ज़्ज़लनी अला कस़ीरिम् मिम्मन ख़लक़ा तफ़ज़ीला'' (सारी प्रशंसा उस अल्लाह की है, जिसने मुझे उस विपत्ति से सुरक्षित रखा, जिसमें तुम पड़ चुके हो और मुझे अपनी बहुतेरी सृष्टियों से श्रेष्ठ बनाया)। इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।