प्रश्न 34: उस समय क्या कहें जब आपको ख़ुशी प्रदान करने वाला कुछ प्राप्त हो?

उत्तर- ''अल्ह़म्दुलिल्लाहिल्लज़ी बिनेमतिही ततिम्मुस़ स़ालिह़ातु'' (सारी प्रशंसा अल्लाह ही के लिए है, जिसके फ़ज्ल से ही सदकार्य सम्पन्न होते हैं)। इस हदीस़ को हाकिम आदि ने रिवायत किया है।