प्रश्न 14: घर में प्रवेश करने की दुआ क्या है?

उत्तर- "बिस्मिल्लाहि वलजना. व बिस्मिल्लाहि ख़रजना. व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना'' (अल्लाह के नाम के साथ हम अंदर आए और अल्लाह के नाम के साथ हम बाहर निकले तथा हमने अल्लाह ही पर जो हमारा रब है भरोसा किया) फिर अपने घर वालों को सलाम करे। इसे अबू दावूद ने रिवायत किया है।