प्रश्न 13: घर से निकलने की दुआ क्या है?

"बिस्मिल्लाहि. तवक्कल्तु अलल्लाहि, वला हौला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहि'' (मैं अल्लाह का नाम लेकर निकलता हूँ। मैंने अल्लाह पर भरोसा किया है। अल्लाह के सिवा न कोई शक्ति है जो भलाई का सामर्थ्य प्रदान करे और न कोई ताक़त है जो बुराई से बचाए) इस हदीस को अबू दावूद और तिरमिज़ी ने रिवायत किया है।