प्रश्न 29: ज़ुबान से निकलने वाली कुछ हराम बातों का उल्लेख करें?

उत्तर- किसी को लानत करना या गाली देना।

- यह कहना कि अमुक व्यक्ति ''जानवर'' है, या इसी प्रकार के शब्द।

- निजी अंगों का उल्लेख ग़लत एवं घटिया शब्दों के साथ करना।

- नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इन सभी बातों से मना फ़रमाया है, आप का कथन हैः मोमिन ताना देने वाला, लानत करने वाला, बदज़ुबान और फ़िजूल बकने वाला नहीं होता है''। इसे तिरमिज़ी और इब्ने हिब्बान ने रिवायत किया है।