प्रश्न 2: हमें इस्लामी आचरण को क्यों अपनाना चाहिए?

उत्तर- 1- क्योंकि यह अल्लाह से मुहब्बत का कारण है।

2- यह सृष्टि से मुहब्बत का कारण है।

3- यह (क़यामत के दिन) तराज़ू में सबसे भारी चीज़ है।

4- अच्छे आचरण से नेकी एवं प्रतिफल कई गुना बढ़ जाता है।

5- यह ईमान के संपूर्ण होने की निशानी है।