प्रश्न 14: दया के प्रकारों का उल्लेख करें?

उत्तर- बड़ों पर कृपा करना एवं उनका सम्मान करना।

- छोटों एवं बच्चों पर दया करना।

- निर्धनों, ग़रीबों एवं ज़रूरतमंदों पर दया करना।

- जानवर पर दया करना, कि उसे खाना देना और कष्ट न देना।

जैसा कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का फ़रमान है: ईमान वालों का उदाहरण, उनके एक-दसरे से प्रेम, दया और करुणा में, शरीर की तरह है कि जब उसका कोई अंग तकलीफ़ में होता है, तो पूरा शरीर जागने एवं बुख़ार की तकलीफ़ में उसके साथ होता है''। बुख़ारी एवं मुस्लिम अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने कहा है: दया करने वालों पर रहमान (अल्लाह) दया करता है। धरती वालों पर दया करो, आकाश वाला तुम पर दया करेगा''। इस हदीस को अबू दावूद और तिरमिज़ी ने रिवायत किया है।