प्रश्न 9: ज्ञान प्राप्त करने के क्या आदाब हैं?

उत्तर- 1- महान एवं उच्च अल्लाह के लिए इरादा को शुद्ध करना एवं निष्ठावान होना।

2- जो ज्ञान प्राप्त किया है उस पर अमल करना।

3- अपने शिक्षक का, उनकी उपस्थिति में या अनुपस्थिति में, सम्मान करना।

4- उनके सामने अदब के साथ बैठना।

5- उनको ध्यान पूर्वक सुनना एवं पाठ के बीच में बाधा न पहुँचाना।

6- प्रश्न करते समय शिष्टाचार का ध्यान रखना।

7- उनको उनके नाम से न बुलाना।