प्रश्न 7: निमंत्रण और अतिथि के क्या आदाब हैं?

उत्तर- 1- यदि कोई निमंत्रण दे, तो उसे स्वीकार करें।

2- यदि किसी के घर जाना चाहते हैं तो उससे अनुमति लें और समय ले लें।

3- उसके घर में प्रवेश करने से पहले अनुमति लें।

4- उसके घर जाने में देर न करें।

5- घर की औरतों से नज़र नीची रखें।

6- अतिथि का मुस्कुराते हुए एवं अच्छे शब्दों के साथ सबसे अच्छा स्वागत करें।

7- अतिथि को सबसे अच्छी जगह में बैठाएं।

8- खाने एवं पीने की चीज़ों के साथ अतिथि का सम्मान करें।