उत्तर- 1-अच्छे लोगों से मुहब्बत करें और उनके साथ रहें।
2- बुरे लोगों का साथ छोड़ दें एवं उनसे बचें।
3- अपने भाइयों को सलाम करें एवं उनसे हाथ मिलाएं।
4- जब वो बीमार हों तो उनको देखने जाएं एवं उनके स्वस्थ होने की दुआ करें।
5- उनके छींकने का जवाब दें।
6- जब मुस्लिम भाई भेंट करने बुलाए तो उसकी दावत को क़बूल करें।
7- उसे सही रास्ता दिखाएं।
8- जब वह अत्याचार करे तो उसकी मदद करें, वह इस तरह कि उसे अत्याचार करने से रोकें।
10- अपने मुस्लिम भाई के लिए वही पसंद करें जो अपने लिए पसंद करते हैं।
11- उसकी मदद करें जब उसे हमारी मदद की ज़रूरत हो।
12- अपनी ज़ुबान या हरकत के द्वारा उन्हें नुक़सान न पहुँचाएं।
13- उसके भेद की हिफ़ाज़त करें।
14- न उसको गाली दें, न उसकी ग़ीबत करें, न उससे नफ़रत करें, न उससे हसद करें, न उसके पीछे पड़ें और न उसको धोखा दें।