प्रश्न 19: सलाम के आदाब बताएं?

उत्तर- 1- जब किसी मुसलमान से भेंट हो तो पहले सलाम करें, इस तरह: ''अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू'', इसके अतिरिक्त कोई दूसरा सलाम नहीं और न ही केवल हाथ हिलाएं।

2- सलाम करें तो मुस्कुरा कर सलाम करें।

3- अपने दाएं हाथ से मुस़ाफ़ह़ा करें (हाथ मिलाएं)

4- जो कोई आप को सलाम करे तो उसको उससे अच्छा जवाब दें, या कम से कम उस तरह ही दें।

5- काफ़िर को पहले सलाम न करें, जब वह सलाम करे तो वैसा ही उसका जवाब दें।

6- छोटे बड़े को, सवार पैदल चलने वाले को, पैदल चलने वाला बैठे व्यक्ति को और कम लोग ज़्यादा लोगों को सलाम करें।