उत्तर- 1- अपने दायाँ पैर को पहले मस्जिद में रखें और कहें: बिस्मिल्लाहि, अल्लाहुम्म्, इफ्तह ली अबवाब रहमतिका'' (शुरू अल्लाह के नाम से, हे अल्लाह! मेरे लिए तू अपनी रहमत का दरवाज़ा खोल दे)।
2- दो रक्अत नमाज़ पढ़ने से पहले न बैठें।
3- नमाज़ियों के आगे से न गुज़रें, या गुमशुदा चीज़ों का एलान मस्जिद में न करें, या मस्जिद में खरीद-बिक्री न करें।
4- मस्जिद से निकलते समय बायाँ पैर पहले निकालें और कहें: अल्लाहुम्मा इन्नी अस्अलुका मिन फ़ज़लिका'', (ऐ अल्लाह! मैं तुझ से तेरी कृपा का प्रश्न करता हूँ)।