उत्तर- 1- शौचालय में प्रवेश करते समय बायाँ पैर पहले रखें।
2- प्रवेश करने से पूर्व कहें: "बिस्मिल्लाहि, अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल ख़ुबुस़ि वल ख़बाइस़ि'' (अल्लाह के नाम से, ऐ अल्लाह! मैं नापाक जिन्नों एवं नापाक जिन्नियों से तेरी शरण माँगता हूँ)।
3- अपने साथ ऐसा कुछ न ले जाएं जिसमें अल्लाह का ज़िक्र हो।
4- शौच करते समय पर्दा करें।
5- पाखाना करते समय किसी से बात न करें।
6- पाखाना-पेशाब करते समय काबा रुख होकर या उसको पीछे की ओर करके न बैठें।
7- गंदगी दूर करते समय बाएं हाथ का प्रयोग करें, दाएं हाथ का नहीं।
8- लोगों के रास्ते में या छायादार वृक्ष के नीचे पाखाना न करें।
9- पाखाना करने के बाद अपना हाथ धोएं।
10- पहले दायाँ पैर निकालें और कहें ''ग़ुफ़रानका'' (हे अल्लाह! मैं तेरी ही क्षमा चाहता हूँ)।