प्रश्न 15: रास्ता के आदाब का उल्लेख करें?

उत्तर- 1- अपनी चाल में नरमी एवं विनम्रता चुनें, तथा रास्ता के बायीं ओर से चलें।

2- जिससे मुलाक़ात हो, उसे सलाम करें।

3- अपनी नज़र नीची रखें एवं किसी को कष्ट न दें।

4- भलाई का आदेश दें और बुराई से मना करें।

5- रास्ते से कष्टदायक चीज़ों को हटाएं।