प्रश्न 12: खाना खाने के क्या आदाब हैं?

उत्तर-

1- महान एवं उच्च अल्लाह के आज्ञाओं के पालन हेतु शक्ति प्राप्त करने की निय्यत करते हुए भोजन करना।

2- फिर खाने से पूर्व दोनों हाथों को धोना।

3- ''बिस्मिल्लाह'' कहना, दाहिने हाथ से खाना, अपने क़रीब की तरफ से खाना, बर्तन के बीच से या जो दूसरे की तरफ हो, उससे न खाना।

4- यदि आरंभ में ''बिस्मिल्लाह'' भूल जाए तो जब याद आए तब कहे ''बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व आख़िरहू''।

5- जो खाना उपस्थित हो उसी पर संतोष करना, खाने में दोष न निकालना, यदि पसंद आए तो खा लेना और यदि नापसंद हो तो छोड़ देना।

6- कुछ लुक़मे खाना, अत्यधिक न खाना।

7- खाने एवं पीने की चीज़ों में न फूंक मारना और न ही उसे इतनी देर तक छोड़ना कि ठंडा हो जाए।

8- अपने परिवार के लोगों एवं दोस्तों के साथ मिलकर भोजन करना।

9- अपने बड़ों से पहले खाना शुरू न करना।

10- पानी पीते समय अल्लाह का नाम लेना, बैठकर पानी पीना एवं तीन सांसों में पीना।

11- खाना समाप्त करने के बाद अल्लाह की प्रशंसा बयान करना।