प्रश्न 1: अल्लाह तआला के प्रति हमारा रवैया कैसा हो?

उत्तर- 1- पाक अल्लाह के साथ हमारा रवैया सम्मान का हो,

2- केवल उसी की इबादत करें और उसके साथ किसी को शरीक न करें।

3- उसका आज्ञापालन करें।

4- उसकी अवज्ञा न करें।

5- उसके अनगिनत उपकारों एवं नेमतों पर शुक्र अदा करें, उसकी प्रशंसा करें।

6- उसके लिखे हुए भाग्य पर धैर्य रखें।