प्रश्न 14: इस हदीस़ को पूरी करें ''मन क़,र,अ हरफ़म मिन किताबिल्लाहि...'' फिर इसके कुछ फायदों के बारे में बताएं!

उत्तर- अब्दुल्लाह बिन मसऊद -रज़ियल्लाहु अन्हु- से रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया: "जिसने अल्लाह की किताब का एक अक्षर पढ़ा, उसके बदले में उसे एक नेकी मिलेगी और अल्लाह के यहाँ एक नेकी का बदला दस गुणा मिलता है। मैं यह नहीं कहता कि अलिफ़, लाम, मीम एक अक्षर है। बल्कि अलिफ़ एक अक्षर है, लाम एक अक्षर है और मीम एक अक्षर है"। इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।

इस ह़दीस से चयनित कुछ लाभ निम्न हैंः

1- क़ुरआन-ए-करीम की तिलावत (पढने) का प्रतिफल।

2- हर अक्षर जो आप पढ़ेंगे, उसके बदले बहुत सारी नेकियाँ हैं।