प्रश्न 12: इस हदीस़ को पूरी करें ''लैसल मुअ्मिनु बित़़्त़अ्आनि व लल्लअ्आनि'' (मोमिन ताना देने वाला एवं लानत करने वाला नहीं होता है), फिर इसके कुछ फायदों के बारे में बताएं!

उत्तर- अब्दुल्लाह बिन मसऊद -रज़ियल्लाहु अन्हु- का वर्णन है, वह कहते हैं कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: मोमिन ताना देने वाला, लानत करने वाला, बदज़ुबान और फ़िजूल बकने वाला नहीं होता है। इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।

इस ह़दीस से ये निष्कर्ष निकलते हैं।

1- सभी प्रकार के झूठ, अनर्गल एवं निरर्थक बातों की वर्जना।

2- ज़ुबान की रक्षा मोमिन का गुण है।

तेरहवीं हदीस़: