प्रश्न 11: इस हदीस़ को पूरी करें ''मन काना आख़िरु कलामिहि मिनद् दुनिया ला इलाहा इल्लल्लाहु'' (दुनिया से विदा लेते समय जिसका अंतिम कलाम ला इलाहा इल्लल्लाहु हो) फिर इसके कुछ फायदों के बारे में भी बताएं!

उत्तर- मुआज़ बिन जबल -रज़ियल्लाहु अन्हु- का वर्णन है, वह कहते हैं कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: "जिसकी ज़बान से निकलने वाले अंतिम शब्द ''ला इलाहा इल्लल्लाह'' होंगे, वह जन्नत में प्रवेश करेगा"। इसे अबू दाऊद ने रिवायत किया है।

इस ह़दीस से निकलने वाले कुछ निष्कर्ष इस प्रकार हैं।

1- ''ला इलाहा इल्लल्लाहु'' की श्रेष्ठता, कि बन्दा उसके द्वारा जन्नत में जाएगा।

2- जिसकी ज़बान से निकलने वाला आख़री शब्द ''ला इलाहा इल्लल्लाह'' हो, उसका प्रतिफल।

* बारहवीं हदीस़: