प्रश्न 16: आपके पैग़ाम पर सबसे पहले कौन ईमान लाया?

उत्तर- पुरुषों में से: अबू बक्र अल-स़िद्दीक़, महिलाओं में से: ख़दीजा पुत्री ख़ुवैलिद, बच्चों में से: अली पुत्र अबू तालिब, सेवकों में से: ज़ैद बिन हारिस़ा और ग़ुलामों में से बिलाल हब्शी, अल्लाह उन सबसे एवं समस्त दूसरे स़हाबा से राज़ी हो।