प्रश्न 15: सबसे पहले क़ुरआन का कौन सा भाग अवतरित हुआ?

उत्तर- अल्लाह तआला का यह कथन: (ٱقۡرَأۡ بِٱسۡمِ رَبِّكَ ٱلَّذِي خَلَقَ 1) ''अपने रब के नाम से पढ़, जिसने पैदा किया"। (خَلَقَ ٱلۡإِنسَـنَ مِنۡ عَلَقٍ 2) "जिसने मनुष्य को रक्त के लोथड़े से पैदा किया"। (ٱقۡرَأۡ وَرَبُّكَ ٱلۡأَكۡرَمُ 3) :पढ़ और तेरा रब बड़ा करम (उदारता) वाला है"। (ٱلَّذِي عَلَّمَ بِٱلۡقَلَمِ 4) "जिसने क़लम के द्वारा सिखाया"। (عَلَّمَ ٱلۡإِنسَـنَ مَا لَمۡ يَعۡلَمۡ 5) "उसने इनसान को वह सिखाया, जो वह नहीं जानता था''। [सूरा अल-अलक़: 1-5]