प्रश्न 12: आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के भेजे जाने (अर्थात नबी बनाए जाने) के समय आपकी आयु कितनी थी? और किन लोगों की ओर आप नबी बनाकर भेजे गए थे?

उत्तर- उस समय आपकी आयु चालीस वर्ष थी, और आपको तमाम लोगों की ओर शुभ संदेश देने वाला एवं डराने वाला बनाकर भेजा गया था।