प्रश्न 41: रोज़ा की क्या सुन्नतें हैं?

उत्तर- 1- इफ़्तार (रोज़ा तोड़ने) में जल्दी करना

2- सेहरी करना एवं उसमें देर करना

3- अधिकाधिक भलाई एवं इबादत के कामों को करना

4- जब कोई गाली दे तो रोज़ेदार का यह कहना किः मैं रोज़ा से हूँ

5- इफ़्तार के समय दुआ करना

6- रुत़ब (गीली खजूर) या सुखी खजूर से इफ़्तार करना, यदि यह न मिले तो पानी से