प्रश्न 31: क्या जुमुआ की नमाज़ छोड़ना जायज़ है?

उत्तर- बिना किसी शरई उज़्र (उचित कारण) के जुमुआ की नमाज़ छोड़ना जायज़ नहीं है, नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से वर्णित है: "जो व्यक्ति तीन जुमुआ सुस्ती के कारण छोड़ दे अल्लाह (तआला) उसके ह्रदय पर मुहर लगा देगा''| इस हदीस को अबू दावूद आदि ने रिवायत किया है।