प्रश्न 24: नमाज़ को बात़िल अर्थात ख़त्म कर देने वाली चीज़ें क्या क्या हैं?

उत्तर- 1- नमाज़ के किसी रुक्न (स्तंभ) या शर्तों में से किसी शर्त को छोड़ देना,

2- जान बूझकर बात करना,

3- खाना या पीना,

4- लगातार बहुत अधिक हरकत करना,

5- और नमाज़ के वाजिबात (अनिवार्य कार्यों) में से किसी वाजिब को जान-बुझ कर छोड़ देना।