प्रश्न 22: नमाज़ की अनिवार्य चीज़ों का उल्लेख करें?

उत्तर- नमाज़ की अनिवार्य चीज़ें आठ हैं, और वह इस प्रकार हैं:

1- तकबीर-ए-तहरीमा के अलावा दूसरी तकबीरें,

2- इमाम और अकेले के लिए ''समिअल्लाहु लिमन हमिदह'' कहना,

3- ''रब्बना व लकल हम्द'' कहना,

4- रुकूअ में (कम से कम) एक बार ''सुब्हान् रब्बी अल-अज़ीम'' कहना,

5- सज्दों में (कम से कम) एक बार ''सुब्हान रब्बी अल-आला'' कहना,

6- दोनों सज्दों के बीच ''रब्बिग़्फ़िर ली'' कहना,

7- पहला तशह्हुद

8- और पहले तशह्हुद के लिए बैठना।