प्रश्न 19: मुसलमान पर दिन एवं रात में कितनी नमाज़ें फ़र्ज़ हैं? एवं हर नमाज़ की रक्अतों की संख्या क्या है?

उत्तर- दिन व रात में पांच नमाज़ें फ़र्ज़ हैं, फ़ज्र की नमाज़: दो रक्अत, ज़ुह्र की नमाज़: चार रक्अत, अस्र की नमाज़: चार रक्अत, मग़्रिब की नमाज़: तीन रक्अत एवं इशा की नमाज़: चार रक्अत।