प्रश्न 11: ख़ुफ़्फ़ एवं जौरब क्या हैं? और क्या उनपर मसह किया जा सकता है?

उत्तर- ख़ुफ़्फ़ वह है जो पैर में पहना जाता है, एवं चमड़े का होता है,

जबकि जौरब वह है जो पैर में पहना जाता है, एवं चमड़े के अलावा का होता है।

पैर को धोने के बदले इन दोनों पर मसह करना मश्रूअ (जायज़) है।