उत्तर- अल्लाह आसमान के ऊपर, अर्श एवं सभी सृष्टियों से बुलंद है। अल्लाह तआला ने कहा है: (الرَّحْمَنُ عَلَى الْعَرْشِ اسْتَوَى) ''रहमान (अत्यंत कृपाशील) अर्श पर स्थिर है''। [सूरा ताहा: 5] और कहा: (وَهُوَ ٱلۡقَاهِرُ فَوۡقَ عِبَادِهِۦۚ وَهُوَ ٱلۡحَكِيمُ ٱلۡخَبِيرُ) ''तथा वही अपने बंदों पर ग़ालिब (हावी) है और वही पूर्ण हिकमत वाला, हर चीज़ की ख़बर रखने वाला है''। [सूरा अल-अन्आम: 18]