उत्तर- वे नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की पत्नियाँ हैं।
अल्लाह तआला का फ़रमान हैः (ٱلنَّبِيُّ أَوۡلَى بِٱلۡمُؤۡمِنِينَ مِنۡ أَنفُسِهِمۡۖ وَأَزۡوَجُهُۥٓ أُمَّهَتُهُمۡۗ) ''नबी ईमान वालों से उनके प्राणों से भी अधिक निकट (प्रिय) हैं, एवं उनकी पत्नियाँ उनकी मातायें हैं''। [सूरा अल-अहज़ाब: 6]