प्रश्न 25: स़हाबा कौन हैं? तथा क्या हम उनसे प्रेम रखें?

उत्तर- स़हाबी वह है जिसने नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से ईमान की हालत में मुलाक़ात की हो एवं इस्लाम पर ही उनकी मृत्यु हुई हो।

हम उनसे मुहब्बत करते हैं, उनके रास्ते पर चलते हैं, वे नबियों के बाद लोगों में सबसे अच्छे एवं भले इंसान हैं।

उनमें सबसे उत्तम चारों ख़लीफ़ा हैं:

अबू बक्र रज़ियल्लाहु अन्हु,

उमर रज़ियल्लाहु अन्हु,

उस़्मान रज़ियल्लाहु अन्हु,

और अली रज़ियल्लाहु अन्हु।