उत्तर- 1-अल्लाह तआला पर ईमान
2- उसके फ़रिश्तों पर ईमान
3- उसकी पुस्तकों पर ईमान
4- उसके रसूलों पर ईमान
5- आख़िरत के दिन पर ईमान
6- अच्छी एवं बुरी तक़दीर (भाग्य) पर ईमान
तथा इसकी दलील, मुसलमानों के बीच हदीस़-ए-जिब्रील के नाम से प्रसिद्ध हदीस़ हैः जिब्रील अलैहिस्सलाम ने नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से कहा: मुझे ईमान के बारे में बताइए, तो आपने कहा: ईमान यह है कि तुम अल्लाह, उसके फ़रिश्तों, उसकी किताबों, उसके रसूलों, अंतिम दिन तथा भाग्य के अच्छे एवं बुरे होने पर ईमान लाओ''l